UP Ration Card Download PDF Online 2023-24 Fcs.up.gov.in

UP Ration Card Download हम इस लेख में UP Ration Card Download करना जानेंगे आप इस लेख को पढ़ कर यूपी राशन कार्ड डाउनलोड असानी से कर सकते है हम इस लेख में UP Ration Card Download करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को धयन से पूरा पढ़ें |

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा fcs.up.gov.in वेब पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर यूपी राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को उपलब्ध कराइ गई है आप इस पोर्टल के मध्यम से राशन कार्ड नंबर या अन्य विवरण से UP Ration Card Download कर सकते है हम निचे दोनों तरीकों से बताए हुए है

UP Ration Card

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराइ जाती है राशन कार्ड के मदद से राज्य के नागरिकों को रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराइ जाती है राशन कार्ड उन नागरिकों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है उन नागरिकों को बीपीएल या अन्त्योदय जैसी राशन कार्ड उपलब्ध कराइ जाती है

इसके अलावा राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है तो सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यों में भी उपयोग किया जाता है हम इस लेख में UP Ration Card Download करने की प्रक्रिया को राशन कार्ड नंबर और अन्य विवरण से राशन कार्ड डाउनलोड करना स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के UP Ration Card Download कर सकते है

UP Ration Card Overview

योजना का नामयूपी राशन कार्ड
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यराशन रियायती दरों पर उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटFcs.up.gov.in
ई श्रम कार्ड डाउनलोडयहाँ करें
ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशनयहाँ करें

UP Ration Card Download करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद राशन कार्ड की पात्रता सूचि में खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा राशन कार्ड संख्या से के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अगर आप अन्य किसी विवरण से राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताए हुए है
  • राशन कार्ड संख्या से के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा
  • इस पेज पर राशन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है
  • राशन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • उस पेज के सबसे ऊपर राईट साइड में Print के ऑप्शन दिया रहता है उस Print के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Print पेज खुल कर आ जाएगा उस पेज के निचे में Save करने का ऑप्शन दिया रहता है
  • आप Save के ऑप्शन पर क्लिक कर के PDf में Save कर सकते है
  • अगर आप किसी अन्य विवरण से या नाम से राशन कार्ड खोजना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है तो हम निचे बताए हुए है |

किसी अन्य विवरण से UP Ration Card Download करें

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद राशन कार्ड की पात्रता सूचि में खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड अन्य विवरण से के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कुछ जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे जिला, क्षेत्र, विकासखंड/टाउन, कार्ड का प्रकार, नाम और कैप्चा कोड को दर्ज करना है
  • इसके बाद उस नाम से जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे उन सभी का नाम खुल कर आ जाएगा
  • सभी राशन कार्ड धारक के नाम में से अपना नाम के सामने View के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा सभी डिटेल्स के ऊपर राईट साइड में Print के ऑप्शन दिया रहता है
  • आप Print के ऑप्शन पर क्लिक कर के राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है ऊपर हम बताए हुए है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *